Indian Air Force के Five Officers दोषी करार, अपना ही हेलिकॉप्टर मार बैठे थे अधिकारी |वनइंडिया हिंदी

2019-08-24 289

Indian Air Force to take action against five of its officers. The officers were found guilty of firing on their own helicopter in Srinagar on February 27. The incident took place when Pakistani warplanes entered India after the Balakot airstrike.

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में 27 फरवरी को Mi-17V5 चॉपर क्रैश हो गया था.. लेकिन 6 महीने के बाद क्रैश होने की वजह का खुलासा हुआ है.. और ये खुलासा चौकाने वाला है... भारतीय वायुसेना के ही अधिकारी ने पाकिस्तानी मिसाइल समझकर अपना ही हेलीकॉप्टर को मार बैठे थे... अब भारतीय वायु सेना के 5 अधिकारी एयरफोर्स की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी में दोषी ठहराए गए हैं... और आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट वायुसेना मुख्यालय को भेज दी गई है...

#MI17V5 #Helicopter #OneIndiahindi

Videos similaires